IPL 2022: क्वालीफायर 2 से पहले ग्रीम स्मिथ का बड़ा बयान, बताया-क्यों राजस्थान को करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना
आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 को लेकर सभी की निगाह एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स पर टिक गई है. दोनों ही टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहेंगी.
![IPL 2022: क्वालीफायर 2 से पहले ग्रीम स्मिथ का बड़ा बयान, बताया-क्यों राजस्थान को करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना IPL 2022 RR will be keen to turn it around against RCB says former SA captain Graeme Smith IPL 2022: क्वालीफायर 2 से पहले ग्रीम स्मिथ का बड़ा बयान, बताया-क्यों राजस्थान को करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/bc7f44d4c5296a0e9e4eb3c7e49b1460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 को लेकर सभी की निगाह एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स पर टिक गई है. दोनों ही टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहेंगी.इसी को लेकर अब साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि इस मैच में राजस्थान के ऊपर दबाव होगा.
राजस्थान रॉयल्स के ऊपर होगा दबाव
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि क्वालीफायर 2 फैंस को शानदार मैच दिखने वाला है. इसके अलावा संजू सैमसन की टीम पर दबाव होगा क्योंकि वे गुजरात के खिलाफ क्वालीफायर 1 में सात विकेट की हार के बाद मैच में आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने 2008 के बाद कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इसके अलावा स्मिथ उस टीम का भी हिस्सा थे, जिसने वार्न की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
रवि शास्त्री ने कही ये बात
इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि बैंगलोर ने 14 साल तक इंतजार किया है. उनके पास भी एक खिताब नहीं है और 13 साल पहले राजस्थान ने अपना आखिरी खिताब जीता था. इसलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए उसके लिए प्रतीक्षा करें. यह एक शानदार प्रतियोगिता होने जा रही है क्योंकि, दोनों टीमें इसे शानदार तरीके से जीतना चाहेंगी.
आईपीएल 2022 में बैंगलोर और राजस्थान दोनों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, जहां वे अपने खिताब के सूखे को समाप्त कर सकते हैं. जबकि बैंगलोर को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतना बाकी है. राजस्थान 2008 में पहले आईपीएल सीजन जीतने के बाद से इसकी तलाश में है.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें..
GT vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)