Sachin praises Harshal Patel: हर्षल पटेल की गेंदबाज़ी में पिछले दो सालों में काफी ज्यादा सुधार हुआ है. पिछले सीजन में उन्होंने रिकॉर्ड 32 विकेट लिए थे. इस सीजन भी वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान हर्षल पटेल की डेथ बोलिंग की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. वहीं, अब खुद सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की है. उनका मानना है कि वो भारत के इस समय डेथ ओवर के सबसे अच्छे गेंदबाज़ हैं. 


सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ


हर्षल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बैंगलोर के खिलाफ पंजाब की टीम 209 रन से ज्यादा का स्कोर इसी वजह से नहीं बना पाई क्योंकि उनके सामने हर्षल पटेल थे. उनकी गेंदबाज़ी में दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है. वो अपनी विविधताओं को और बढ़ा रहे हैं. उवो इस समय भारत के डेथ ओवर्स के अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं. जब बल्लेबाज रन बनाने की कोशिश करता है तो उसे वो रोक देते हैं. बता दें कि पंजाब की टीम अपनी पारी के आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन ही बना सकी थी. इसके अलावा उनके तीन विकेट भी गिरे थे. ये ओवर बैंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने कराया था 


बैंगलोर को करना पड़ा था हार का सामना  


कगिसो रबाडा (3/21) की शानदार गेंदबाजी और लियाम लिविंगस्टोन (70) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से हरा दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 209 रन बनाए थे. शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जॉनी बेयरस्टो को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया.


(इनपुट: एजेंसी)


ये भी पढ़ें-


KKR vs SRH: जीत पर टिकी हैं सनराइजर्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें, हारे तो राह हो जाएगी मुश्किल


KKR vs SRH: केकेआर के लिए हर मैच है करो या मरो की लड़ाई, ऐसे संभव हो सकती है प्लेऑफ में जगह