IPL 2022: मुंबई की हार को लेकर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जीत के लिए करना होगा ये काम
Mumbai Indians News: मुंबई इंडियंस अब तक इस सीजन में अपने 7 मुकाबले गंवा चुकी है. अभी तक टीम अपना खाता तक नहीं खोल सकी है. इसे लेकर अब सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है.
IPL 2022 News: आईपीएल में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (MI) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हरा दिया. मुंबई की इस सीजन में यह लगातार सातवीं हार थी. इस हार के साथ मुंबई के प्लेऑफ का रास्ता लगभग बंद हो चुका है. टीम के प्रदर्शन को लेकर अब मुंबई के मार्गदर्शक सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है. तेंदुलकर ने टी20 को ‘क्रूर ’ प्रारूप बताया है, जिसमें छोटी गलतियां भी भारी पड़ जाती हैं. उन्होंने पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम को निर्णायक क्षणों में अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी है.
तेंदुलकर ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर मैथ्यू हेडन से बातचीत में कहा, "इस प्रारूप में ऐसी कोई भी टीम नहीं है, जिसने यह अनुभव नहीं किया हो जो इस समय मुंबई इंडियंस कर रही है. यह प्रारूप क्रूर हो सकता है. मैच के अहम पलों को भुनाना जरूरी है. इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती. कई बार आप दो या तीन रन से हारते हैं या आखिरी गेंद पर हार जाते हैं." सचिन तेंदुलकर ने कहा, "इस तरह की छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है. निर्णायक पलों में ही अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीते जा सकते हैं. एक बात स्पष्ट है कि चुनौतीपूर्ण सत्र होने के बावजूद खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है. यह नयी और युवा टीम है. इसे जमने में समय लगेगा लेकिन इस तरह के दौर में ही एक दूसरे के साथ खड़े रहकर आप समाधान निकाल सकते हैं."
इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान को लगता है कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से तीन विकेट से हारने के बाद आईपीएल 2022 के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना अब मुंबई इंडियंस के लिए बहुत मुश्किल हो गया है. मुंबई की यह टूर्नामेंट में लगातार सातवीं हार थी, जिससे वे अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. स्वान ने कहा, "मैं हैरान नहीं था क्योंकि वे मुंबई इंडियंस अच्छा नहीं खेल रही थी. अब हम कह सकते हैं कि वे अब क्वालीफाई की रेस से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आईपीएल के इस सीजन में बेस्ट कप्तान हैं हार्दिक पांड्या! पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताई वजह