राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 में अपने दूसरे मैच के लिए पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में नेट्स पर जमकर पसीना बहाया, इस दौरान टीम आइकन सचिन तेंदुलकर ने भी सलाह दी. यह पहला प्रशिक्षण सत्र था, जिसमें महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने कोचिंग स्टाफ के साथ भाग लिया. तेंदुलकर कुछ दिन पहले अनिवार्य क्वोरंटीन अवधि से गुजरने के बाद टीम में शामिल हुए थे.


तेंदुलकर ने मंगलवार की पूरी दोपहर नेट्स पर बिताई, खिलाड़ियों को गहनता से देखा और युवाओं तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस और आर्यन जुयाल के साथ समय बिताया, उन्हें अलग-अलग स्ट्रोक, फुटवर्क, बल्लेबाजी के बारे में सलाह दी. एक दिन पहले एक इनडोर जिम सत्र करने के बाद, शाम को समाप्त हुए सत्र में खिलाड़ियों ने 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने मैच से तीन दिन पहले काफी मेहनत की थी.


फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, नेट सत्र के अलावा टीम ने अगले मैच की तैयारी के लिए फिल्डिंग का अभ्यास भी किया.


मुंबई इंडियंस ने अपने आईपीएल 2022 अभियान की शुरुआत निराशाजनक रूप से की, अपने पहले मैच में दिल्ली से हार गई. वे अब राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपना पहला अंक तालिका में रखना चाहेंगे. संजू सैमसन की अगुवाई वाली रॉयल्स ने मंगलवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली 61 रनों की जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी.






यह भी पढ़ें : RCB vs KKR: आरसीबी के गेंदबाजों के प्रदर्शन की खूब हो रही तारीफ, वायरल हो रहे ये मीम्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी


RCB vs KKR : आकाश दीप के जाल में बुरे फंसे वेंकटेश अय्यर, वीडियो में देखें कैसे सस्ते में गंवा बैठे विकेट