IPL 2022: कप्तानों के कप्तान हैं राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन, जानें कैसे रोहित शर्मा समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है.
आईपीएल 2022 की पॉइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है. उसने अब तक 4 मैच खेले हैं और 3 मैचों में जीत हासिल की है. राजस्थान के पास 6 पॉइंट्स हैं और इसके साथ-साथ उसका नेट रन रेट +0.951 है. राजस्थान के साथ-साथ उसके कप्तान संजू सैमसन भी एक खास मामले में टॉप पर हैं. संजू आईपीएल 2022 में स्ट्राइक रेट के मामले में सभी कप्तानों से ऊपर हैं. रोहित शर्मा और फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गज कप्तान भी संजू से पीछे हैं.
संजू का इस सीजन में फिलहाल स्ट्राइक रेट 155.88 है. वे इस मामले में टॉप पर हैं. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. अय्यर का स्ट्राइक रेट 146.43 है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत 135.80 के स्ट्राइक रेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं. उनका 133.33 का स्ट्राइक रेट है. जबकि मयंक अग्रवाल पांचवें स्थान पर हैं. इस मामले में केन विलियमसन सबसे निचले पायदान पर हैं.
गौरतलब है कि संजू ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं और इस दौरान 106 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में 9 छक्के और 6 चौके लगाए हैं. जबकि रोहित ने 5 मैचों में 108 रन बनाए हैं. रोहित के बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले हैं.
आईपीएल 2022 में सभी टीमों के कप्तान का स्ट्राइक रेट -
- 155.88 - संजू सैमसन
- 146.43 - श्रेयस अय्यर
- 135.80 - ऋषभ पंत
- 133.33 - रोहित शर्मा
- 130.56 - मयंक अग्रवाल
- 128.16 - केएल राहुल
- 128.07 - फाफ डुप्लेसिस
- 122.61 - हार्दिक पांड्या
- 117.86 - रविंद्र जडेजा
- 98.17 - केन विलियमसन
यह भी पढ़ें : RR vs GT: राजस्थान और गुजरात की टीमें प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को दे सकती हैं जगह, जानिए पिच रिपोर्ट
MI vs PBKS: एक ओवर में 29 रन देने के बाद भी अमित मिश्रा ने क्यों की राहुल चाहर की तारीफ? जानिए वजह