IPL 2022: प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलने पर सारा तेंदुलकर ने बढ़ाया भाई का हौसला, कही ये बात
IPL 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में खरीदा था. वहीं पिछले सीजन उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. हालांकि दोनों ही सीजन उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया.
Sara Tendulkar, Arjun Tendulkar: IPL 2022 के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. चार टीमों को प्लेऑफ में जगह मिली है जबकि 6 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने लीग में शानदार प्रदर्शन किया. फ्रेंचाइजी ने युवाओं पर भरोस भी जताया. लेकिन सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2022 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि कई बार खबरें आईं कि मुंबई के प्लेऑफ से बाहर होने के बार अर्जुन के प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, पर ऐसा हुआ नहीं. इस पर अब उनकी बहन सारा तेंदुलकर ने अर्जुन का हौसला बढ़ाया है.
मुंबई ने 30 लाख में खरीदा था
आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में खरीदा था. वहीं पिछले सीजन उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. हालांकि दोनों ही सीजन उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. 15वें सीजन में मुंबई ने 14 मुकाबले खेले और उन्हें सिर्फ 4 में ही जीत नसीब हुई. पॉइंट टेबल में मुंबई आखिरी पायदान पर रही.
सारा ने वीडियो शेयर कर बढ़ाया हौसला
दिल्ली के खिलाफ मुंबई के आखिरी मुकाबले के दौरान अर्जुन बाउंड्री लाइन पर मुंबई के खिलाड़ियों की मदद करते दिखे थे. वह खिलाड़ियों को पानी पिला रहे थे साथ ही बल्ले भी बदल रहे थे. मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचीं सारा ने भाई का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसके साथ ही इस वीडियो को उन्होंने फिल्म 'गली ब्वॉय' के गाने 'अपना टाइम आएगा' के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.
ये भी पढ़ें...