आईपीएल 15 (IPL 15) में अभी तक फैंस को कोई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. आईपीएल के इतिहास दो सबसे सफल टीमें एक बार सीजन में संघर्ष करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, इसी साल आईपीएल में खेल रहे दोनो टीमों ने पॉइंट टेबल में टॉप 4 अपनी जगह बनाई हुई है. इसक अलावा इस सीजन में कई खिलाड़ी चोट की वजह से हट गए है. इसके अलावा कुछ खिलाड़ी आईपीएल से पहले ही हट गए थे. तो आइये जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारें में.
बायो-बबल की वजह से हट गए थे ये खिलाड़ी
आईपीएल की नीलामी के दौरान गुजरात टाइटन्स ने जेसन रॉय को खरीदा था, लेकिन बायो बबल के कठोर नियमों की वजह से वो हट गए थे. जिसके बाद गुजरात ने रहमानुल्ला गुरबाज को टीम में शामिल किया था. इसके अलावा एलेक्स हेल्स भी इसी वजह से आईपीएल से हट गए थे. जिनकी जगह पर KKR ने फिंच को शामिल किया था.
कई खिलाड़ी चोट की वजह से हुए हैं बाहर
आईपीएल में नाथन कुल्टर नाइल भी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनके अलावा दीपक चाहर, रसिक डार, मार्क वुड, लवनीथ सिसोदिया और एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ी भी चोट की वजह से बाहर हुए हैं. हालांकि राजस्थान ने अभी तक नाथन कुल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. इसके अलावा चेन्नई ने भी दीपक चाहर के विकल्प की घोषणा नहीं की है.
यहां देखें फुल लिस्ट
टीम चोटिल खिलाड़ी रिप्लेसमेंट
गुजरात टाइटन्स जेसन रॉय रहमानुल्ला गुरबाज़
कोलकाता नाइट राइडर्स एलेक्स हेल्स आरोन फिंच
कोलकाता नाइट राइडर्स रसिक डार हर्षित राणा
लखनऊ सुपर जायंट्स मार्क वुड एंड्रयू टाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लवनीथ सिसोदिया रजत पाटीदार
राजस्थान रॉयल्स नाथन कूल्टर नाइल -
चेन्नई सुपर किंग्स दीपक चाहर -
चेन्नई सुपर किंग्स एडम मिल्ने मथीशा पथिराना
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, जल्द टीम से जुड़ेगा यह धाकड़ गेंदबाज