दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच अजीत अगरकर और शेन वॉटसन ने गुरुवार को आईपीएल 2022 से पहले कई युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने पर उत्साह जताया है. दिल्ली में आगरकर और वॉटसन दोनों मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के सहायक के रूप में क्रिकेट कोचिंग में अपना पहला प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में होना शानदार रहा. टीम में बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं. मैं बाहर से देख सकता था कि डीसी प्रबंधन ने टीम के चारों ओर एक अच्छा माहौल बनाया है और यह फ्रेंचाइजी की सफलता को दर्शाता है. वहां टीम में शामिल होने वाले कई नए चेहरे हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि अच्छा माहौल बरकरार रहे."
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर वॉटसन ने दिल्ली खेमे में बल्लेबाज सरफराज खान और ऑलराउंडर ललित यादव को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया.
उन्होंने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स में बहुत सारी रोमांचक युवा प्रतिभाएं हैं. मैंने सरफराज खान और मंदीप सिंह के साथ खेला है और मैं उनके साथ एक अलग क्षमता में फिर से जुड़ने और काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. ललित यादव एक और वास्तव में रोमांचक खिलाड़ी है जिसे मैंने प्रशिक्षण के दौरान देखा है. लेकिन, मैं यहां सभी की मदद करने के लिए हूं और मैं इस अवसर को लेकर उत्साहित हूं."
अगरकर ने बताया कि 2018 से दिल्ली के मुख्य कोच पोंटिंग के साथ काम करना कितना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, "इस टीम में काम करने के इच्छुक लोगों के पीछे रिकी पोंटिंग एक बड़ा कारक है. मैं उनके खिलाफ कई बार खेलने के लिए भाग्यशाली रहा हूं और मैंने उनके साथ आईपीएल भी खेला है. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और मुझे पता है कि युवा खिलाड़ियों को रिकी के साथ काम करने में कितना मजा आता है."
दिल्ली कैपिटल्स 27 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें : धोनी ने क्यों छोड़ी कप्तानी? और जडेजा को ही क्यों चुना गया अगला कप्तान? 3 प्वाइंट्स में समझें