IPL 2022: जडेजा के समर्थन में उतरे वाटसन, कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर कही ये बड़ी बात
IPL 15 में चेन्नई का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को अभी तक सिर्फ तीन ही मैचों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा टीम में भी लगातार बदलाव हो रहे हैं.
Shane Watson On jadeja: आईपीएल 15 (IPL 15) में चेन्नई का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को अभी तक सिर्फ तीन ही मैचों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा टीम में भी लगातार बदलाव हो रहे हैं. जडेजा ने टीम की कप्तानी है और महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से टीम के कप्तान बन गए हैं. जिसके बाद जडेजा के समर्थन में अब उनके पूर्व साथी शेन वाटसन उतर आए है.
'ये जडेजा के लिए मुश्किल था'
जडेजा को कप्तानी मिलने के सवाल पर शेन वाटसन ने कहा कि जब मुझे ये पता चला कि जडेजा इस बार टीम की कमान संभालने जा रहे हैं तो मैं हैरान रह गया क्योंकि जब धोनी जैसे खिलाड़ी मैदान पर हैं तो उनके लिए ये और ज्यादा मुश्किल हो जाता. धोनी खुद के लीडर है और उनके आसपास खुद की जगह बना पाना जडेजा केलिए मुश्किल था.
उन्होंने आगे कहा कि अगर धोनी किसी मैच में चोटिल होता या आराम लेते तो टीम जडेजा को एक बार कप्तान बना सकती थी. ये जडेजा के लिए भी आसान रहता लेकिन धोनी के रहते हुए टीम में उनके लिए कप्तानी करना बहुत मुश्किल था.
'मुझे उनके लिए बुरा लगता है'
जडेजा को लेकर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक अच्छे इंसान है. इसके अलावा वो एक कुशल खिलाड़ी भी हैं, जो मैच दर मैच बेहतर हो रहे हैं. ऐसे नेउनका इस तरह से कप्तानी छोड़ना, मेरे लिए थोड़ा सा दुःख देने वाला है. लेकिन मुझे अंत में लगता है कि धोनी ने कप्तानी संभालने का सही फैसला लिया है. जब आप दबाव में होते हैं तो आप के लिए कप्तानी का पद छोड़ना एक बहुत बड़ी बात होती है. आप एक तरफ से सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा होते हो, मैंने भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ने के बाद ऐसा ही महसूस किया था. हालांकि ये आप के कैरेक्टर को भी दिखाता है. उसके लिए मैं उसका समर्थन करता हूं.