(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PBKS vs CSK: शिखर धवन ने रचा इतिहास, IPL में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने
PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शिखर धवन आईपीएल का अपना 200वां मैच खेल रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
Shikhar Dhawan Complete 6000 Runs In IPL: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में शिखर धवन ने इतिहास रच दिया. इस मैच में दो रन बनाते ही शिखर धवन आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए. धवन के लिए यह मैच काफी खास है,क्योंकि आईपीएल के करियर का धवन का यह 200वां मैच है.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 200वां मैच खेल रहे शिखर धवन ने 2 रन बनाते ही 6000 रनों का आंकड़ा छू लिया. इस मैच से पहले तक उनके नाम 199 आईपीएल मैचों में 5998 रन थे. धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वह आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले भी दूसरे बल्लेबाज़ हैं.
Milestone 🚨 - 6000 IPL runs and counting for @SDhawan25 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2022
He is only the second player to achieve this feat in IPL.#TATAIPL #PBKSvCSK pic.twitter.com/G4Eq1t88Dx
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. भानुका राजपक्षे, रिषी धवन और संदीप शर्मा को आज मौका मिला है.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई की लगातार 8 हार पर रोहित शर्मा का रिएक्शन आया सामने, शेयर किया इमोशनल पोस्ट