IPL 2022 Orange Cap List: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में अब तक 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं. एक तरफ जहां 10 टीमें खिताब के लिए जंग लड़ रही हैं. वहीं कुछ बल्लेबाज़ों के बीच ऑरेंज कैप जीतने को लेकर शानदार बैटल देखने को मिल रही है. मंगलवार को चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज़ों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है. 


ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे शिवम दुबे


मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 46 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रनों की पारी खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ शिवम दुबे ऑरेंज कैप के करीब पहुंच गए हैं. शिवम के नाम अब आईपीएल 2022 के पांच मैचों में 51.75 की औसत और 176.92 के स्ट्राइक रेट से 207 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 13 छक्के निकले. 


जोस बटलर के पास है कैप


फिलहाल ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर के पास है. बटलर के बल्ले से आईपीएल 2022 के 4 मैचों में 72.67 की औसत और 141.56 के स्ट्राइक रेट से 218 रन निकले हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं. वहीं चौथे नंबर पर क्विंटन डिकॉक और पांचवें नंबर पर शुभमन गिल हैं. 


टॉप पांच बल्लेबाज़- 


1- जोस बटलर- 218 रन


2- शिवम दुबे- 207 रन


3- रॉबिन उथप्पा- 194 रन


4- क्विंटन डिकॉक- 188 रन


5- शुभमन गिल- 187 रन


यह भी पढ़ें- 


MI vs PBKS: इन गलतियों के कारण मुंबई ने गंवाए चार मैच, ऐसे आज मिल सकती है पहली जीत