IPL 2022: सीएसके को जीत दिलाने के बाद शिवम दुबे ने धोनी को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया किस तरह मिली हेल्प
शिवम दुबे ने कहा कि उनका फोकस अपने बेसिक्स पर बने रहने पर था और सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी काफी मदद की.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच में 46 गेंद में 95 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को इस सत्र की पहली जीत दिलाने वाले शिवम दुबे ने कहा कि उनका फोकस अपने बेसिक्स पर बने रहने पर था और सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी काफी मदद की. दुबे ने 23 रन से मिली जीत के बाद कहा, ‘‘हम पहली जीत की तलाश में थे और मुझे खुशी है कि मैं योगदान दे सका. मेरा फोकस अपने बेसिक्स पर था. मैने सीनियर खिलाड़ियों से बात की और माही भाई ने भी मेरी काफी मदद की. उन्होंने कहा कि अपने हुनर पर भरोसा रखो.’’
युवराज सिंह की तरह खब्बू बल्लेबाज होने के कारण उनसे तुलना के सवाल पर दुबे ने कहा, ‘‘युवी पा किसी भी खब्बू बल्लेबाज के लिये आदर्श हैं. बहुत से लोग कहते हैं कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करता हूं. हालात को देखते हुए कप्तान और कोच के कहे अनुसार मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हूं.’’
वहीं 50 गेंद में 88 रन बनाने वाले अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि दुबे इतने अच्छे फॉर्म में था कि दोनों को अधिक संवाद की जरूरत ही नहीं पड़ी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज हर हालत में योगदान देना चाहता था।सामने वह (दुबे) इतना अच्छा खेल रहा था कि हमें अधिक बातचीत करनी ही नहीं पड़ी. जब तीसरे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी के लिये आया, तब मैने हाथ खोलने शुरू किये और हम अच्छी साझेदारी बना सके.’’
यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: अंबाती रायडू ने एक हाथ से पकड़ा सीजन का बेस्ट कैच, फैंस बोले- 'उड़ता रायडू'
IPL 2022 में पहली बार आउट हुए दिनेश कार्तिक, ऐसा रहा है इस धाकड़ बल्लेबाज का प्रदर्शन