IPL 2022: शिवम दुबे ने एक ओवर में दिए 25 रन तो वीरेंद्र सहवाग ने लिए मज़े, विल स्मिथ के थप्पड़ वाला मीम किया शेयर
IPL 2022: लखनऊ को जब 12 गेंदों में 34 रन चाहिए थे, तभी 19वां ओवर करने आए शिवम दुबे ने 25 रन दे दिए. इसके बाद आसानी से केएल राहुल की टीम ने 211 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
IPL 2022, LSG vs CSK: गुरुवार को आईपीएल 2022 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. एक समय मैच चेन्नई की झोली में दिख रहा था, लेकिन 19वें ओवर में लखनऊ के बल्लेबाजों ने 25 रन बटोरकर रविंद्र जडेजा की टीम के मुंह से जीत छीन ली. ऐसे तो इस मैच में लगभग सभी गेंदबाजों की धुनाई हुई, लेकिन चेन्नई के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अहम मौके पर अपने ओवर में 25 रन डे डाले. इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मज़े लिए हैं.
सहवाग ने ट्विटर पर हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के थप्पड़ वाला मीम शेयर करते हुए लिखा कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शिवम दुबे के ओवर में इस तरह धुलाई की. बता दें कि हाल ही में हुए ऑसकर अवॉर्ड समारोह में पत्नी पर टिप्पणी करने को लेकर विल स्मिथ ने होस्ट को थप्पड़ जड़ दिया था.
शिवम दुबे के ओवर में पड़े 25 रन
लखनऊ की टीम को जब 12 गेंदों में 34 रन बनाने थे तो चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने गेंद शिवम दुबे को सौंपी. शिवम की पहली गेंद पर आयुष बदोनी ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद शिवम ने लगातार दो वाइड गेंद डालीं. इसके बाद एक रन और फिर दो रन आए. चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो चौके लगे और फिर आखिरी बॉल पर सिक्स लगा. इस तरह शिवम के एक ओवर में कुल 25 रन बने.
Lucknow seeing Shivam Dube bowl the 19th. pic.twitter.com/Al0IN1ftKT
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 31, 2022
मैच का लेखा जोखा
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 210 रन बनाए थे. इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने तीन गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. आईपीएल 2022 में केएल राहुल की टीम की यह पहली जीत है.
यह भी पढ़ें-
KKR vs PBKS: आईपीएल में आज कोलकाता से होगी पंजाब की टक्कर, जानें किस टीम का पलड़ा भारी