(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'वो सोच रहा है, मैं कोहली हूं फिर भी वो नहीं कर पा रहा जो पहले किया', विराट की खराब फॉर्म पर पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान
Team India के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी थी.
Akhtar gave advice to Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके बाद कई दिग्गज उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि कोहली को एक बार फिर से अपने गेम को एन्जॉय करना चाहिये.
कोहली को दी सलाह
कोहली को लेकर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि कोहली एक महान खिलाड़ी हैं. उनके पास साबित करने के लिए कुछ नहीं है. वो जिस तरह की फॉर्म में हैं. उस वजह से उन पर दबाव बन रहा है. वो आईपीएल में खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. वो आईपीएल में पहले भी ऐसा कर चुके हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कोहली इस समय सोच रहे हैं कि वो 'विराट कोहली' हैं और मैं वो नहीं कर पा रहा हूं, जो मैंने पहले किया हुआ है. ऐसे में उन्हें ये एहसास करना चाहिये कि वो भी एक इंसान हैं और उनसे भी गलती हो सकती है. ऐसे में उन्हें मैदान पर जाकर अपने गेम को एन्जॉय करना चाहिए. कोहली जैसे खिलाड़ी जानते हैं कि कैसे वापसी की जाती है.
पीटरसन और शास्त्री ने दी ब्रेक लेने की सलाह
कोहली की फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि कोहली को आईपीएल से भी ब्रेक ले लेना चाहिये. वहीं, पीटरसन ने भी उनकी बात का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि कोहली को 6 महीने का ब्रेक लेना चाहिये ताकि वो अपने करियर को और ज्यादा आगे बढ़ा पाएं.
यह भी पढ़ें..