IPL 2022, Shreyas Iyer: जीता हुआ मैच हारने के बाद कोच ब्रेंडन मैकुलम से भिड़े श्रेयस अय्यर? वीडियो वायरल
आईपीएल के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को रोमांचक मुकाबले में सात रन से मात दे दी.
![IPL 2022, Shreyas Iyer: जीता हुआ मैच हारने के बाद कोच ब्रेंडन मैकुलम से भिड़े श्रेयस अय्यर? वीडियो वायरल IPL 2022, Shreyas Iyer clashes with coach Brendon McCullum after losing match video viral IPL 2022, Shreyas Iyer: जीता हुआ मैच हारने के बाद कोच ब्रेंडन मैकुलम से भिड़े श्रेयस अय्यर? वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/6fa84c65dc1de2acdb354d7714e03008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को रोमांचक मुकाबले में सात रन से मात दे दी. इस मैच कोलकाता 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 210 रन ही बना सकी. KKR के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके थे. उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी. हालांकि मैच के दौरान उनके और टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम के बीच बहस भी हो गई थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वजह से नाराज थे श्रेयस
कोलकाता की पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया था. आउट होने के बाद जब अय्यर वापस पवेलियन की ओर जा रहे थे तब डगआउट के बाहर कोच ब्रैंडन मैकुलम के एक फैसले की वजह से वो भड़क उठे थे. दरअसल, मैकुलम ने कमिंस से पहले मावी को भेज दे दिया था. जिस वजह से श्रेयस अय्यर काफी ज्यादा निराश थे. जिस पर वो कोच मैकुलम पर नाराज हो गए थे. वहीं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Shreyas Iyer gets angry Brendon McCullum pic.twitter.com/82GzLTdKzx
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 18, 2022
बता दें कि मैकुलम का ये दांव भी कोई कमाल नहीं दिखा पाया था. चहल की अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में शिवम मावी रेयान पराग को कैच दे बैठे थे. उनके आउट होने के बाद आए कमिंस भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और चहल की गेंद पर आउट हो गए थे. इसी ओवर में चहल ने आखिरी तीन गेंदों पर विकेट लेकर इस सीजन की पहली हैट्रिक ली थी. लगातार गिरे तीन विकेट के बाद कोलकाता के लिए उमेश यादव ने जरुर कुछ बड़े शॉट लगाए थे लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.
KKR को मिली चौथी हार
KKR के लिए ये सीजन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को तीन मैचों में जीत मिली है, जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा वो इस समय पॉइंट टेबल में भी छठे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स
लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)