DC vs KKR: कुलदीप यादव ने केकेआर के खिलाफ मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल
IPL 2022, DC vs KKR: कोलकाता के खिलाफ दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया और 44 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली. इस मैच में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बढ़िया गेंदबाजी की.
IPL में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ. इस मैच में दिल्ली की टीम ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 44 रनों से जीत हासिल कर ली. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी कोलकाता की टीम 171 रनों पर ऑल आउट हो गई. दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा और कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और टीम ने मैच गंवा दिया.
दिल्ली के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए. कुलदीप यादव को इस प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. खास बात यह रही कि लंबे समय तक कुलदीप कोलकाता की टीम का हिस्सा रहे, लेकिन फिर टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और मेगा नीलामी में दिल्ली की टीम ने कुलदीप को खरीद लिया. कुलदीप इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर तहलका मचा रहे हैं. इस प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर समेत तमाम लोग केकेआर को ट्रोल कर रहे हैं और कुलदीप के मीम्स शेयर कर रहे हैं.
.@imkuldeep18 to KKR this game: #KKRvDC #IPL2022 pic.twitter.com/CqfPIhAsF0
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 10, 2022
कुलदीप के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं. कुछ लोग कोलकाता को ट्रोल कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि कुलदीप ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके जस्टिस किया है. तो कुछ लोगों ने 'पुष्पा' फिल्म के डायलॉग को लिखकर कुलदीप यादव का समर्थन किया है.
"Kuldeep Yadav" Right-now 🔥❤️#KKRvDC #DCvKKR #DC pic.twitter.com/DsYLBWy1Mb
— Nandini ❤️MSDhoni Stan (@NakhareWalii) April 10, 2022
कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले कुलदीप ने दिल्ली की जीत के बाद कहा, "मैं यहां के माहौल का लुत्फ उठा रहा हूं और मुझे टीम का पूरा समर्थन हासिल है. ऋषभ स्टंप के पीछे से भी मेरा अच्छी तरह से मार्गदर्शन करते हैं." दूसरी तरफ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने कुलदीप को पर्याप्त मौके देने की कोशिश की है ताकि वह अपनी लय हासिल कर सकें. हम उनका भरपूर समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
RR vs LSG: राजस्थान के खिलाफ हार मिलने के बाद क्या बोले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, जानें
RR vs LSG: अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन कौन हैं? जानिए