(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SRH vs KKR: हैदराबाद और केकेआर के मैच में ये 5 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड
IPL 2022, SRH vs KKR: कोलकाता और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों ही टीमें दमदार हैं और इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं.
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद ने लगातार दो हार के बाद दमदार वापसी करते हुए पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर ने 5 मैचों में से 3 मुकाबले जीते हैं, लेकिन टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. हैदराबाद और कोलकाता की टीमें आईपीएल में अब तक 21 मैचों में एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इन 21 मैचों में से हैदराबाद ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. देखना होगा कि इस मैच में कौन सी टीम जीत हासिल करेगी. इस मैच में कई खिलाड़ी अनोखे मुकाम हासिल कर सकते हैं. इन पर एक नजर डाल लेते हैं.
1. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल में 2000 रन पूरे करने से महज 8 रन दूर हैं.
2. सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन टी20 क्रिकेट में 300 छक्कों से केवल एक छक्का दूर हैं.
3. कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन आईपीएल में 1000 रन पूरे करने से 30 रन दूर हैं. नरेन आईपीएल 150 विकेट हासिल करने से भी केवल 3 विकेट दूर हैं.
4. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में 150 विकेट से 4 विकेट दूर हैं.
5. कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज नितीश राणा आईपीएल में 100 छक्कों से 5 छक्के दूर हैं.
यह भी पढ़ेंः SRH vs KKR: आईपीएल में आज हैदराबाद और कोलकाता के बीच होगी टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी