IPL में सोमवार रात को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रन से हरा दिया. मैच के आखिरी ओवर में SRH को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी लेकिन विंडीज ऑलराउंडर जेसन होल्डर शानदार ओवर डालते हुए 3 रन देते हुए 3 विकेट चटका दिए. इस IPL में सनराइजर्स की यह दूसरी हार थी. इस हार के बाद कप्तान केन विलियमसन निराश नजर आए. हालांकि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट भी थे.
विलियमसन ने मैच के बाद कहा, 'अगर आप टीम का प्रदर्शन देखें तो यह पिछले मैच से बेहतर रहा. गेंदबाजी के साथ हमने लाजवाब शुरुआत की थी. पावरप्ले में हमने तीन विकेट निकाल लिए थे. हुडा और राहुल को क्रेडिट देना चाहता हूं, उन्होंने अच्छी साझेदारी की. हम इस साझेदारी को तोड़ पाने में नाकाम रहे.'
विलियमसन कहते हैं, 'यह अच्छी विकेट थी. 170 रन का लक्ष्य हासिल करना हमेशा चुनौती होता है. हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. अगर हम कुछ साझेदारियां बना पाते तो बाद में हमारे पास बड़े शॉट खेलने वाले अच्छे खिलाड़ी थे. आज दिन हमारा नहीं था.'
रोमांचक रहा मुकाबला
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कप्तान विलियमसन का यह फैसला सही साबित हुआ और SRH के गेंदबाजों ने 27 रन पर ही LSG के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. यहां से केएल राहुल (68) और दीपक हुडा (51) के बीच 87 रन की साझेदारी हुई और लखनऊ की मैच में वापसी हो गई.
लखनऊ ने पहले खेलते हुए सात विकेट खोकर 169 रन बनाए. जवाब में SRH की शुरुआत भी खास नहीं रही और टीम ने 38 रन तक आते-आते 2 विकेट खो दिए. राहुल त्रिपाठी (44) और निकोलस पूरन (34) ने सनराइजर्स को लगभग जीत के नजदीक पहुंचाया लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम के धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे और टीम 12 रन से हार गई.
यह भी पढ़ें..
IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स