IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. लीग के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे. इनमें तीन स्टेडियम मुंबई के हैं और एक स्टेडियम पुणे का है. इस तरह कुल चार स्टेडियम में इस सीजन के सभी मुकाबले खेले जाने हैं. यहां पढ़ें, किस स्टेडियम में कितने दर्शकों को मिलेगी एंट्री..


1. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 33 हजार दर्शक आराम से बैठकर मैच देख सकते हैं. लेकिन इस बार कोविड-19 के फैलाव से बचने के लिए IPL मैचों में स्टेडियम की कुल क्षमता के 25% हिस्से में ही बैठने की अनुमति है. ऐसे में यहां होन वाले IPL मुकाबलों में 8 हजार दर्शक बैठ पाएंगे.


2. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 20 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं. यहां 25% क्षमता के हिसाब से महज पांच हजार दर्शक स्टेडियम में प्रवेश पा सकेंगे.


3. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की दर्शक क्षमता 55,000 हजार है. ऐसे में यहां 13,750 क्रिकेट फैंस मैच का लुत्फ ले पाएंगे.


4. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में 37 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. यहां अधिकतम 9,250 दर्शक बैठकर मैच देख पाएंगे.


गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस बार IPL को केवल महाराष्ट्र तक सीमित रखा गया है. खिलाड़ियों, स्टाफ सदस्यों और ब्राडकास्टिंग ऑफिशियल्स की आवाजाही को सीमित करने के लिए यह फैसला किया गया है. मुंबई और पुणे में सारे मैच होने से खिलाड़ियों समेत बाकी टीम के सदस्यों और ब्रॉ़डकास्टिंग वर्कस की आवाजाही बस के जरिए आसानी से की जा सकेगी और कोरोना संक्रमण से बचाव  के बेहतर उपाय किए जा सकेंगे. 


यह भी पढ़ें..


शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले


रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार