Sunil Gavaskar On Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सेसु नील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी प्रभावित हैं. हार्दिक इन दिनों गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा टीम ने 8 में 7 मैच जीतकर 14 अंक बटोर लिए हैं. जिसके बाद उन्होंने हार्दिक की तुलना रोहित शर्मा से कर दी है. 


बता दें कि कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा को पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, अब गवास्कर को भी यही लगता है कि हार्दिक भी अब कुछ ऐसी ही कहानी लिखने जा रहे हैं .


एक खिलाड़ी के रूप में हुआ है सुधार 


हार्दिक को लेकर बार करते हुए उन्होने कहा कि मैं इस समय आईपीएल में हार्दिक को काफी ज्यादा करीब से देख रहा हूं. कुछ ऐसा ही 2013 में रोहित शर्मा के साथ हुआ था, जब उन्हें पहली बार आईपीएल में मुंबई की कप्तानी करने को मिली थी. जिसके बाद उनके खेल में सुधार आया था और वो एक बेहतर कप्तान के रूप में सामने आए थे. 


उन्होंने आगे कहा कि कुछ ऐसा ही हार्दिक पंड्या के साथ हो रहा है. उनका शॉट चयन सही हो रहा है. वो एक अच्छे फील्डर भी हैं. उनके इस सारे गुणों की वजह से गुजरात की टीम इतना अच्छा कर रही है. 


कैफ ने भी की तारीफ


हार्दिक पंड्या को लेकर बात करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हार्दिक की बल्लेबाज़ी में सुधार आया है. इसके अलावा अब उनके पास सभी तरह के शॉट है. 


यह भी पढ़ें- 


GT vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन