MS Dhoni IPL Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में हार के बाद चेन्नई का आईपीएल में सफर भी समाप्त हो गया है. जिसके बाद चेन्नई आईपीएल 2022 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. ऐसे में अब एक बार फिर से धोनी के रिटायरमेंट की ख़बरें तेज़ हो गई है. धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अगस्त 2020 में संन्यास ले चुके हैं. वो अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं. वहीं, अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
धोनी के भविष्य को लेकर कही ये बात
धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि धोनी खेल को लेकर भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऐसे में साफ़ है कि वो आने वाले समय में भी आईपीएल का हिस्सा बने रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि आप को ये देखना होगा कि उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कैसा खेला है. उसकी बल्लेबाज़ी से साफ़ है कि वो खेल को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक है. वो मैदान पर भी अच्छे दिख रहे हैं. वो एक छोर से दूसरे छोर तक भाग रहे हैं. ऐसे में साफ़ है कि वो खेल को लेकर आज भी उत्साहित है. वो जल्दी बल्लेबाज़ी करने पर आने उसे एक मौके के रूप में देख रहा है.वो इस सीजन में लगातार इस काम को कर रहा है. जिसका मतलब साफ़ है कि वो इस सीजन के बाद अभी भी संन्यास नहीं लेंगे. हां, वो खेलना जारी रहेंगे. जैसा उन्होंने 2020 के बाद कहा था.
अकेले दम पर टीम को शर्मनाक हार से बचाया
मुंबई के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. इस दौरान आधी टीम 50 रन के स्कोर तक ही वापस लौट गई थी. इसके बाद भी धोनी ने एक छोर को संभाल कर रखा था. उन्होंने इस मैच में 33 गेंदों पर 36 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से ही चेन्नई की टीम 97 रन का स्कोर भी बना पाई थी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन पर अजय जडेजा ने उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को बाहर रखने पर जताई हैरानी
IPL 2022: रविंद्र जडेजा समेत 5 भारतीय खिलाड़ी हैं चोटिल, जानें किन-किन टीमों को लगा झटका