IPL 2022: हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन बने पिता, फोटो शेयर कर लिखा प्यारा सा कैप्शन
IPL 2022 के आखिरी लीग मुकाबले से पहले विलियमसन अपने वतन लौट गए थे. वह अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहते थे. विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
IPL 2022 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबद के कप्तान केन विलियमसन दूसरी बार पिता बने हैं. कप्तान की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है. विलियमसन ने सोशल मीडिया पर पत्नी और बेटे की तस्वीर शेयर की है. इसके बाद से ही फैंस से लेकर क्रिकेटर तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना से लेकर गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान, जेसन होल्डर, डेविड वॉर्नर, ब्रेंडन मैकुलम समेत तमाम क्रिकेटर्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.
आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मुकाबले से पहले विलियमसन अपने वतन लौट गए थे. वह अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहते थे. विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. रविवार को हुए मुकाबले में भी पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कमान संभाली. आईपीएल 2022 में हैदराबाद ने 14 मुकाबले खेले, इसमें से उन्हें 6 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा. टीम अंकतालिका में 8वें स्थान पर रही.
View this post on Instagram
विलियमसन ने लिखा प्यारा सा कैप्शन
विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बेटी संग नवजात बच्चे की फोटो शेयर कर लिखा, आपका स्वागत है लिटिल मैन. विलियमसन पहली बार साल 2020 में पिता बने थे, जब उनकी पत्नी साराह ने बेटी को जन्म दिया था. आईपीएल के 15वें सीजन में विलिमसन का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 13 मुकाबलों में करीब 20 के औसत से 216 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा. कप्तानी में भी वह फीके नजर आए. एक समय लग रहा था कि हैदराबाद टॉप 4 में जाएगी, पर टीम ने आखिरी में 7 मैच गंवा दिए.
ये भी पढ़ें...