IPL 2022 में नई जर्सी में दिखेगी Sunrisers Hyderabad, फैंस ने दिया दिलचस्प रिएक्शन
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 से पहले टीम की नई जर्सी लॉन्च की है. इस बार हैदराबाद के खिलाड़ी नई जर्सी के साथ मैदान पर दिखाई देंगे.
![IPL 2022 में नई जर्सी में दिखेगी Sunrisers Hyderabad, फैंस ने दिया दिलचस्प रिएक्शन ipl 2022 sunrisers hyderabad new jersey launch before auction IPL 2022 में नई जर्सी में दिखेगी Sunrisers Hyderabad, फैंस ने दिया दिलचस्प रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/f5be39fa6cbd89446561e0774b5c99c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad new jersey: आईपीएल 2022 के लिए 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन होगा. इसके बाद इस सीजन के शेड्यूल की घोषणा होगी. कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का पिछला सीजन काफी प्राभावित हुआ था. लेकिन इस बार उम्मीद है की सभी मैच तय शेड्यूल के मुताबिक होंगे. इस सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. टीम की जर्सी इस बार बदली हुई नजर आएगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर पाई थी. लेकिन इस सीजन में टीम नई ऊर्जा और जोश के साथ मैदान में उतरेगी. आईपीएल 2022 से फ्रेंचाईजी ने टीम की जर्सी बदलने का फैसला किया है. इस सिलसिल में टीम के ऑफिशिलयल ट्विटर हैंडल पर जर्सी की फोटो ट्वीट की गई है. इसको लेकर फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. कुछ फैंस ने इसको लेकर मीम्स भी ट्वीट किए हैं.
Presenting our new jersey.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 9, 2022
The #OrangeArmour for the #OrangeArmy 🧡#ReadyToRise #IPL pic.twitter.com/maWbAWA0pc
Perth Scorchersesque.. Superra 🥳 pic.twitter.com/ffpyYzCh1G
— . (@slogsweep_) February 9, 2022
Official sponsor Miranda or Fanta ????
— Seek-4-Cricket (@billanithin29) February 9, 2022
Surf badulu rasna vesaventra pic.twitter.com/duY7HJPo5F
— Jay Surya (@jaysurya432) February 9, 2022
बता दें कि आईपीएल 2021 में हैदराबाद ने 14 मैच खेले थे और इस दौरान सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की थी. हैदराबाद ने 11 मुकाबलों में हार का सामना किया था. पिछले सीजन में टीम के लिए केन विलियमसन ने कुछ मैचों में कप्तानी की थी. जबकि मनीष पांडे भी इस सीजन में कप्तान की भूमिका में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2022 में इन तीन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती हैं टीमें, करोड़ों में जाएगी कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)