सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी क्रिकेट छोड़कर खेलने लगे कोई और खेल, वायरल हो रहा दिलचस्प वीडियो
आईपीएल 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें प्रियम गर्ग और अभिषेक एक गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
![सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी क्रिकेट छोड़कर खेलने लगे कोई और खेल, वायरल हो रहा दिलचस्प वीडियो ipl 2022 sunrisers hyderabad priyam garg abhishek sharma food taste game सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी क्रिकेट छोड़कर खेलने लगे कोई और खेल, वायरल हो रहा दिलचस्प वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/619fa3e731f9729b4d1e09c0756d0154_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस बार टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हाल ही में हैदराबाद ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग एक खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों की आंखों पर पट्टी बंधी है और इन्हें एक टास्क दिया गया है. हैदराबाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा एक गेम खेल रहे हैं. इन दोनों की आंखों पर पट्टी बांधी गई है और उन्हें कुछ खाने की चीजे दी जा रही हैं. प्रियम और अभिषेक को इन चीजों को टेस्ट करके इनका नाम बताना है. इन्हें पपीता, अनानास, उत्तपम और टी केक के साथ-साथ और भी कई चीजें दी जाती हैं. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक और प्रियम इनमें से अधिकतर चीजों का सही नाम बता देते हैं.
Watch @IamAbhiSharma4 and @priyamg03149099 take on each other in the #SRH edition of the #HungerGames 😋🍱#ReadyToRise #OrangeArmy #TataIPL pic.twitter.com/H6XixxWe2J
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 17, 2022
गौरतलब है कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा. यह मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा. जबकि टीम अपना आखिरी लीग मैच 22 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी, जानिए धवन के साथ कौन करेगा ओपनिंग
बांग्लादेश ने आज ही के दिन विश्वकप 2007 में किया था बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को 5 विकेट से दी थी मात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)