IPL 2022: अपनी रफ्तार से एक बार फिर से छाए उमरान मलिक, लखनऊ के खिलाफ बना दिया ये रिकॉर्ड
जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में भी उन्होंने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
आईपीएल 15 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम को अपने शुरूआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद भी टीम के युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ़्तार से सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी रफ़्तार से एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.
उमरान मलिक ने बनाया ये रिकॉर्ड
जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 14वें ओवर में 152.4 kph (94.7mph) की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी. इस मैच में वो लगातार 90.0 mph की रफ़्तार से गेंद फेंक रहे थे. बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में भी उन्होंने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
हर्षा भगोले भी हैं फैन
Hey @DaleSteyn62, can't think of anyone better than you to mentor a young kid like #UmranMalik who runs in hard and bowls seriously quick. My friends in Hyderabad will volunteer many fine biryanis in return! Cheers. @SunRisers
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 4, 2022
उमरान मालिक की रफ़्तार से सिर्फ केन विलियमसन (Kane Williamson) ही नहीं बल्कि दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले भी काफी ज्यादा प्रभावित हैं. उन्होंने उनकी गेंदबाजी देखने के बाद डेल स्टेन से एक आग्रह भी किया था. डेल स्टेन (Dale Steyn) को ट्वीट करते उन्होंने लिखा था कि आप से अच्छा युवा उमरान मलिक का मेंटर कोई भी नहीं हो सकता है. उमरान के पास वास्तव में तेजी हैं. मेरे हैदराबाद में कई दोस्त हैं, जो आप को इसके बदले में अच्छी बिरयानी खिलाएंगे.
गौरतलब है कि उमरान मलिक लगातार 150 किमी. प्रति घंटा के आस-पास की गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए मैच (50 ओवर का मुकाबला) भी उन्होंने सिर्फ एक ही खेला है.
यह भी पढ़ें..
IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स