IPL 2022: इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं सनराइजर्स हैदराबाद के बड़े रिकॉर्ड, जानिए 10 खास आंकड़े
IPL के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत आज (29 मार्च) शाम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से करेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अब तक दो बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की है. दोनों ही बार फाइनल में RCB को हराकर उसने ट्रॉफी जीती है. पहली बार 2009 और दूसरी बार 2016 में SRH विजेता रहा है. 2016 में इस टीम ने केन विलियमसन की ही कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी. एक बार फिर यह टीम इसी कीवी खिलाड़ी की कमान में अपने IPL अभियान की शुरुआत करने जा रही है. आज (29 मार्च) इस टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है. इस मैच से पहले जानिए SRH के लिए बड़े रिकॉर्ड किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है...
1. SRH के लिए सबसे ज्यादा रन: यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है. उन्होंने SRH के लिए 4,014 रन बनाए हैं.
2. SRH के लिए सर्वोच्च स्कोर: IPL 2017 में डेविड वॉर्नर ने SRH के खिलाफ 126 रन की पारी खेली थी. यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.
3. SRH के लिए सबसे बेस्ट बैटिंग एवरेज: इसमें भी डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं. इन्होंने SRH के लिए 49.55 की औसत से रन बनाए हैं.
4. SRH के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: यह रिकॉर्ड भी डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है. इन्होंने 142.59 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
5. SRH के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी: डेविड वॉर्नर ने SRH के लिए 42 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं.
6. SRH के लिए सबसे ज्यादा विकेट: इस मामले में भुवनेश्वर कुमार टॉप पर हैं. इन्होंने इस टीम के लिए 118 विकेट चटकाए हैं.
7. SRH के लिए बेस्ट बॉलिंग एवरेज: यह रिकॉर्ड कैमरून व्हाइट के नाम दर्ज है. इन्होंने 16 की बॉलिंग औसत से विकेट चटकाए हैं. यानी औसतन हर 16 रन खर्च करने के बाद कैमरून को एक विकटे जरूर मिला है.
8. SRH के लिए बेस्ट इकनॉमी रेट: इस मामले में राशिद खान टॉप पर हैं. इनका इकनॉमी रेट 6.33 रहा है.
9. SRH के लिए सबसे बेस्ट विकेटकीपर: इस स्थान पर नमन ओझा का कब्जा है. इन्होंने विकेट के पीछे कुल 38 शिकार किए हैं. इनमें 36 कैच और 2 स्टंपिंग हैं.
10. SRH के लिए सबसे ज्यादा मैच: यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है. इस खिलाड़ी ने SRH के लिए कुल 101 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें..
'छोड़ ना यार.. ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे' विराट कोहली ने 2014 में कहे थे ये शब्द: पार्थिव पटेल