IPL 2022: खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को खूब मिल रहा समर्थन, जानें क्या बोले दिग्गज
Virat Kohli-Rohit Sharma: आईपीएल के इस सीजन में क्रिकेट के दो बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा अब तक फ्लॉप रहे हैं. लेकिन उनके फैंस उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं.
![IPL 2022: खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को खूब मिल रहा समर्थन, जानें क्या बोले दिग्गज IPL 2022 Support pours in for Virat Kohli, Rohit Sharma amid poor performance at IPL 2022 Know in detail IPL 2022: खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को खूब मिल रहा समर्थन, जानें क्या बोले दिग्गज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/1bfb0301823404ada7149e356981811e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 News: आईपीएल का 15वां सीजन अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. हर दिन फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इस बार इस स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल नहीं चल रहा. इन दिग्गज खिलाड़ियों के बल्ले से रन ना निकलना इनकी टीमों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है. फिर भी इन दोनों बल्लेबाजों को फैंस से लेकर क्रिकेट जगत तक खूब समर्थन मिल रहा है.
विराट कोहली इस सीजन में अब तक 17 के खराब औसत और 122.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 119 रन ही बना पाए हैं. जबकि रोहित शर्मा सात पारियों में 16.29 के औसत औसत और 126.66 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल 114 रन बना सके हैं. यह दोनों ही दिग्गज अब तक अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. फैंस को उम्मीद है कि अगले कुछ मैचों में उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी. चलिए जान लेते हैं कि इन्हें लेकर सोशल मीडिया पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
केविन पीटरसन ने किया विराट कोहली का समर्थन
महान इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने विराट कोहली के अच्छे प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि खेल का हर एक महान व्यक्तित्व स्टार खिलाड़ी के दौर से गुजरा है. पीटरसन ने ट्वीट किया, "आप एक तथ्य चाहते हैं? हमारे खेल का हर एक महान खिलाड़ी विराट के दौर से गुजरा है. एक और तथ्य चाहते हैं? वे सभी इसके बाद फिर से बड़े मंच पर पहुंचते हैं." मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी सुझाव दिया कि कोहली को ब्रेक लेना चाहिए. अजहरुद्दीन ने एक ट्वीट में कहा, "विराट कोहली कुछ मैचों से बहुत जरूरी ब्रेक के हकदार हैं. थोड़ा आराम उन्हें फिर से जीवंत करना चाहिए."
मुंबई के दिग्गज तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने भी कोहली और रोहित का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है, "फॉर्म अस्थायी है! क्लास स्थायी है !!" दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 क्रिकेट सनसनी देवाल्ड ब्रेविस ने भी विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि जब उनके बल्ले से रन निकलते हैं तो दुनिया उनकी प्रशंसा करती है. ब्रेविस ने ट्वीट किया, "विराट कोहली ने अपने करियर की शुरुआत में बहुत कुछ हासिल किया है, अगर वह फॉर्म में लौटतेे हैं, तो वह प्रतिद्वंद्वी के लिए और अधिक मजबूत हो जाएंगे. जब उनके बल्ले से रन निकलेंगे, तो दुनिया उनकी प्रशंसा करेगी." भारत के स्पिनर अमित मिश्रा ने भी सभी से चैंपियंस का समर्थन करने का आग्रह किया. अमित मिश्रा ने कहा कि रोहित और कोहली आज भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. वे शायद आज प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि दोनों कितनी मेहनत करते हैं.
यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: आज फिर हारेगी मुंबई इंडियंस! जानिए क्या है टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)