Suryakumar Yadav Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया. आईपीएल 2022 में मुंबई की यह पहली जीत है. राजस्थान ने 159 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई ने 19.2 ओवरों में मैच जीत लिया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक अहम रहा. उनकी हाफसेंचुरी की वजह से टीम की जीत आसान रही. सूर्यकुमार ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. अंत में टिम डेविड के नाबाद 20 रन भी अहम रहे. 


राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन  बनाए. इस दौरान जोस बटलर ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसके जवाब में मुंबई के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. लेकिन रोहित 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जबकि ईशान 18 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. 


मुंबई के लिए सूर्यकुमार नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. सूर्यकुमार की यह पारी मुंबई की जीत में सबसे अहम रही. वहीं अंत में टिम डेविड ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाए. इस तरह मुंबईने 19.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया.




यह भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई की जीत के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल, इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ कंफर्म!


DC vs LSG: ऐसी हो सकती है दिल्ली और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन