IPL 2022: KKR के खिलाफ मुंबई की टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज़, बेबी डिविलियर्स को मिला डेब्यू का मौका
केकेआर ने टिम साउदी की जगह पैट कमिन्स और शिवम मावी की जगह रसिक सलाम को जबकि मुंबई ने अनमोलप्रीत सिंह की जगह सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड के स्थान पर डेवाल्ड ब्रेविस को अंतिम एकादश में शामिल किया है.
आईपीएल 15 ने आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है. इस मैच में जहां मुंबई के पास पहली जीत हासिल करने का मौका हैं. वहीं, KKR अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. इस मैच के लिए मुंबई ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए है.
टीम में बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में दो - दो बदलाव किये हैं.
केकेआर ने टिम साउदी की जगह पैट कमिन्स और शिवम मावी की जगह रसिक सलाम को जबकि मुंबई ने अनमोलप्रीत सिंह की जगह सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड के स्थान पर डेवाल्ड ब्रेविस को अंतिम एकादश में शामिल किया है.
चोट की वजह से बाहर थे सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से आईपीएल के शुरूआती मैच नहीं खेल पाए थे. ऐसे में उनकी वापसी से मुंबई की टीम जरुर मजबूत होगी. सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए सबसे मजबूत कड़ी रहे हैं.
बेबी डिविलियर्स को भी मिला मौका
मुंबई के लिए इस मैच में साउथ अफ्रीका के नए स्टार डेवाल्ड ब्रेविस को भी मौका मिला है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा उनकी बल्लेबाज़ी काफी ज्यादा महान बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स से मिलती है. इस वजह से उन्हें बेबी डिविलियर्स भी कहा जाता है.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल