IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बीच में एक झटका लगा है.. टीम के तेज गेंदबाज सौरभ दुबे (Saurabh Dubey)  बैक इंजरी की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी जगह पर सुशांत मिश्रा ( Sushant Mishra) को टीम में शामिल किया है.


रांची के लिए खेला है प्रथम श्रेणी क्रिकेट


सुशांत मिश्रा रांची के हैं. उन्होंने चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं. वह 20 लाख रुपये की कीमत पर हैदराबाद में शामिल होंगे. उनके जुड़ने के बाद हैदराबाद की गेंदबाज़ी और ज्यादा विकल्प मिल जाएंगे. 


 






टीम का रहा है शानदार प्रदर्शन 


अगर इस सीजन में हैदराबाद के प्रदर्शन की बात करें तो टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टीम में अभी तक 9 मैच खेलें हैं. जिसमे उन्हें 5 मैच में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा 4 मैचों में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है. आईपीएल के शुरुआत में हैदराबाद को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की है. वो इस समय पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर हैं. इसके अलावा वो प्लेऑफ की रेस में भी काफी आगे हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक सिर्फ 9 ही मैच खेलें हैं. 


यह भी पढ़ें : BCCI Update: रिद्धिमान साहा को धमकी देना बोरिया मजूमदार का पड़ा भारी, BCCI ने लगाया दो साल का प्रतिबंध


ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का नंबर एक पर कब्जा बरकरार, जानें किस स्थान पर है टीम इंडिया