IPL 2022: आईपीएल 15 (IPL 2022) का सीजन अपने अंतिम पढ़ाव पार आ गया है. प्लेऑफ में चार टीमों में अपनी जगह बना ली है. वहीं, अन्य टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. इस बार आईपीएल लीग स्टेज के दौरान कई टीमों ने खराब प्रदर्शन भी किया है. जिस वजह से 2023 के सीजन में ये टीमें अपने कप्तान में बदलाव कर सकती है. तो आइये जानते है, वो तीन टीमें कौन सी है, जो अगले सीजन में अपना कप्तान बदल सकती हैं: 


सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (Sunrisers Hyderabad - Kane Williamson)


हैदराबाद की टीम इस सीजन में आठवें स्थान पर रही है. टीम का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ ख़ास नहीं रहा है. खुद टीम के कप्तान केन विलियमसन भी बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. इस वजह से वो शायद अगले सीजन में कप्तानी करते हुए न दिखाई दें. ऐसे में SRH नेक्स्ट सीजन में एडेन मारक्रम और पूरन जैसे युवा खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है. 


 दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (Delhi Capitals- Rishabh Pant)


इस सीजन में दिल्ली के लिए सफर बहुत ज्यादा कठिन रहा है. टीम को लगातार खिलाड़ियों की चोट और कोरोना का सामना करना पड़ा है हालांकि टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहा है. टीम को कई मौके पर ऋषभ पंत की अनुभवहीनता की वजह से ही हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दिल्ली मैनेजेमेंट उनकी जगह डेविड वार्नर को टीम का कप्तान बना सकता है. 


 पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (Punjab Kings-Mayank Agarwal)


क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद भी पंजाब की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है. जिस वजह से टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल पर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. वो इस सीजन में अपने बल्ले से भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में पंजाब की टीम उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना सकती है. 


ये भी पढ़ें..


IPL: प्लेऑफ फॉर्मेट आने के बाद दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम सबसे ज्यादा बार बनी है चैंपियन, देखें कुछ रोचक आंकड़े


IND vs SA: संघर्ष भरा रहा PBKS के पेसर का सफर, साइकिल टूटी तो 40KM पैदल प्रैक्टिस करने गए, भारतीय टीम में मिल जगह