(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: लीग स्टेज में ऐसा रहा राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन, इतने मैचों में मिली थी हार
आईपीएल 15 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वो अंक तालिका में इस समय दूसरे स्थान पर हैं. टीम ने ग्रुप स्टेज में अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से ही विपक्षी टीमों को हैरान कर दिया है.
IPL 2022: आईपीएल 15 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वो अंक तालिका में इस समय दूसरे स्थान पर हैं. टीम ने ग्रुप स्टेज में अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से ही विपक्षी टीमों को हैरान कर दिया है. राजस्थान की इस सीजन की सफलता में जोस बटलर और चहल ने अहम योगदान दिया है. तो आइये जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स का लीग स्टेज में सफर कैसा रहा है:
टीम ने लीग स्टेज में दिखाया था दम
अगर लीग स्टेज में टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने लीग स्टेज में 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इसके अलावा उन्हें सिर्फ 5 ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाज़ी की है. वो सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है. इसके अलावा चहल भी बटलर से पीछे नहीं है. उन्होंने गेंदबाज़ी विभाग में अपना दम दिखाया है. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है.
इन टीमों के खिलाफ करना पड़ा है हार का सामना
लीग स्टेज में राजस्थान ने कई बार खुद को साबित किया है. हालांकि इसके बाद भी उन्हें इस सीजन में चार हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स को मुंबई के खिलाफ खेले गए सीजन के 44वें मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा टीम को बैंगलोर के खिलाफ सीजन के 13वें मैच में, गुजरात के खिलाफ 24वे मैच में, दिल्ली के खिलाफ सीजन के 58वें मुकाबले में और कोलकाता के खिलाफ 47वें मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
बनी ख़िताब की प्रबल दावेदार
प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद राजस्थान को ख़िताब के प्रबल दावेदार के रूप में देखा रहा है. टीम का हर खिलाड़ी फॉर्म हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स खुद भी दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतकर अपने मेंटर शेन वार्न को यादगार श्रद्धांजलि देना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: इस सीजन नहीं हुआ एक भी सुपर ओवर, जानिए पहले कब कब हुआ ऐसा