IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीन हार के जिम्मेदार हैं ये 3 खिलाड़ी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
आईपीएल 15 में चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम को अपने शुरूआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है.
![IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीन हार के जिम्मेदार हैं ये 3 खिलाड़ी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही IPL 2022 These 3 players are responsible for consecutive defeats of CSK see all stats IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीन हार के जिम्मेदार हैं ये 3 खिलाड़ी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/528056cec71cbc44d35ccbaa17a2a2b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 15 में चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम को अपने शुरूआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब चेन्नई को अपने शुरूआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आइये जानते है कि चेन्नई को किन तीन खिलाड़ियों की वजह से हार का सामना करना पड़ रहा है:
ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2021 में ऋतुराज ने बेहद शानदार बल्लेबाज़ी की थी. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा सीजन में रन भी बनाए थे. हालांकि इस सीजन में उनका बल्ला अभी तक पूरी तरह से खामोश है. उन्होंने इस सत्र के तीन मैचों में सिर्फ दो ही रन बनाए हैं. फाफ के ना होने की वजह से ऋतुराज पर काफी ज्यादा जिम्मेदारी थी. लेकिन उन्होंने पूरी तरह से फैंस को निराश किया.
अंबाती रायडू
अंबाती रायडू से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी. लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल में निराश किया है. उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं. उनकी ख़राब फॉर्म की वजह से भी चेन्नई टीम लगातार संघर्ष कर रही है
रवींद्र जडेजा
धोनी ने जब कप्तानी छोड़ी थी, तब फैंस को उम्मीद थी कि जडेजा उनकी जगह को और अच्छी तरह से लेंगे. जडेजा की फॉर्म आईपीएल से पहले काफी अच्छी थी. लेकिन कप्तानी के बोझ की वजह से उनकी फॉर्म पर असर पड़ा है. उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 43 रन बनाए है. इसके अलावा उन्हें अभी तक सिर्फ एक ही विकेट मिला है. जिस वजह से चेन्नई की टीम अभी तक एक भी मैच जीत नहीं पाई है.
यह भी पढ़ें..
IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)