IPL 2022 में इन 3 गेंदबाजों पर रहेंगी सभी की नजरें, पिछले साल लगाई थी विकेट की झड़ी
आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से युवा खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. पिछली बार युवा गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर कई अनोखे रिकॉर्ड बनाए थे.
आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट कई मायनों में खास माना जा रहा है. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप होना है, जिसके लिहाज से भी यह महत्वपूर्ण है. आईपीएल में पिछले को सीजन में युवा खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां वे बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो दूसरी तरफ खूब विकेट चटका रहे हैं. आज आपको तीन ऐसे गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जो इस आईपीएल में पिछले सीजन की तरह तहलका मचा सकते हैं. इनके रिकॉर्ड काफी बढ़िया हैं.
1. युवा गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बने. हर्षल ने 15 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट चटकाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 10.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था. वे पहले भी आईपीएल की तरफ से खेले थे. एक बार फिर वे तहलका मचाने के लिए तैयार हैं.
2. आईपीएल 2021 में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने पिछले सीजन में 16 मुकाबले खेले, जिनमें 24 विकेट चटकाए. वे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. वे इस बार नई टीम के साथ खेलेंगे.
3. पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में उन्होंने 12 मुकाबलों में 18 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. यही कारण रहा कि पंजाब की टीम ने उन्हें रिटेन किया है. एक बार फिर वह आईपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: 'एमएस धोनी ने किया कंफर्म, नहीं खेलेंगे अगला आईपीएल'! इस पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा