(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: इन 5 गेंदबाजों को समझना है बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर, फेंक चुके हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल
टी20 को हमेशा से ही बल्लेबाज़ों का गेम माना जाता है. हालांकि आज भी मैच को गेंदबाज ही जीतते हैं. टीम को ऐसे गेंदबाज़ों की जरूरत होती है, जो ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल करा सके, ताकि दबाव बनाया जा सके
टी20 को हमेशा से ही बल्लेबाज़ों का गेम माना जाता है. हालांकि आज भी मैच को टीम के गेंदबाज ही जीतते हैं. हर टीम को ऐसे गेंदबाज़ों की जरूरत होती है, जो ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल करा सके, ताकि बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जा सके. ऐसे में आइये जानते हैं, उन 5 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डाली हैं:
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के सबसे किफायती तेज़ गेंदबाजों में से एक हैं. वो नई गेंद से और डेथ ओवर में भी गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. भुवी ने आईपीएल में 136 मैचों में 1307 गेंद डॉट डाली हैं.
सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के इस स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ों के लिए रन बनना टेढ़ी खीर रहा है. वो आईपीएल के सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक हैं. इसके अलावा वो आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज़ भी हैं. उन्होंने 139 मैचों में 1305 डॉट गेंद डाली हैं.
आर अश्विन
इस लिस्ट में अश्विन तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 171 मैचों में 1294 डॉट बॉल किये हैं. इस दौरान उन्होंने 146 विकेट भी लिए हैं. आईपीएल में उनका इकॉनमी भी 6.91 का रहा है.
हरभजन सिंह
भारत के महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने मुंबई और चेन्नई दोनों टीमों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने 160 पारियों में 1268 डॉट बॉल की है. इस दौरान उनका इकॉनमी मात्र 7.07 का रहा है.
लसिथ मलिंगा
मलिंगा को आईपीएल का सबसे महान गेंदबाज माना जाता है. मुंबई की सफलता में बहुत बड़ा हाथ लसिथ मलिंगा का रहा है. उन्होंने आईपीएल में 122 मैचों में 1155 डॉट बॉल फेंकी हैं. इस दौरान उन्होंने 177 विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच