IPL 2022 में डेब्यू कर सकते हैं ये विदेशी तेज गेंदबाज, मेगा नीलामी में मिली थी इतनी रकम
आईपीएल के 15वें सीजन का रोमांच 26 मार्च से शुरू हो जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. मेगा नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों को बड़ी रकम मिली थी.
![IPL 2022 में डेब्यू कर सकते हैं ये विदेशी तेज गेंदबाज, मेगा नीलामी में मिली थी इतनी रकम IPL 2022 These Overseas fast bowlers may debut in IPL Benny Howell Romario Shepherd Dushmantha Chameera Obed McCoy Dominic Drakes IPL 2022 में डेब्यू कर सकते हैं ये विदेशी तेज गेंदबाज, मेगा नीलामी में मिली थी इतनी रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/59b05b12819281b29e0f405166a0927e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 के लिए हुई मेगा नीलामी में सभी टीमों ने कई विदेशी खिलाड़ियों को अच्छी रकम देकर खरीदा. ये युवा खिलाड़ी इस बार आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं. आज आपको 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो इस बार दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि इन्हें मेगा नीलामी में आईपीएल फ्रेंचाइजिओं से कितनी रकम मिली थी.
1. बेनी होवेल इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इनका बढ़िया रिकॉर्ड है. आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स की टीम ने इस इंग्लिश खिलाड़ी पर दांव लगाया है. होवेल को पंजाब की टीम ने 40 लाख रुपये में खरीदा था. पंजाब की टीम के लिए वे काफी अहम साबित हो सकते हैं और वह इस बार डेब्यू करेंगे.
2. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड आईपीएल 2022 में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्हें मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने साथ जोड़ा था. उन्हें हैदराबाद ने 7.75 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा था. वे इस बार नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शुमार रहे.
3. श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा पर भी आईपीएल की मेगा नीलामी में खूब पैसा बरसा था. चमीरा को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था. वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शानदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोर चुके हैं. उनका आईपीएल में डेब्यू होना लगभग तय है.
4. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मकॉय पर नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दांव लगाया. मकॉय को राजस्थान ने 75 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है. वे एक शानदार गेंदबाज है और वे इस आईपीएल में डेब्यू करेंगे.
5. वेस्टइंडीज के बॉलिंग ऑलराउंडर डोमिनिक ड्रैक्स पर आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने दांव लगाया है. वे इस बार आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं. डोमिनिक ड्रैक्स को गुजरात ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं ये खिलाड़ी
IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं ये खिलाड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)