IPL 2022: बेहद कम कीमत में खरीदें गए ये खिलाड़ी मचा रहे हैं धमाल, देखें लिस्ट में कौन कौन है शामिल
आईपीएल 15 में अभी तक कई बड़े स्टार्स खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाएं हैं. हालांकि युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा हैं. इन युवा खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी के दौरान बेहद कम पैसों में खरीदा गया था.
आईपीएल 15 में अभी तक कई बड़े स्टार्स खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाएं हैं. हालांकि युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा हैं. इन युवा खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी के दौरान बेहद कम पैसों में खरीदा गया था. तो आइये जानते हैं, इन युवाओं के बारें में, जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है:
आयुष बदोनी
लखनऊ के लिए खेल रहे इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से कई दिग्गजों का दिल जीत लिया है. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 54 रन की पारी खेली थी. उनकी बल्लेबाजी से गौतम गंभीर और राहुल काफी ज्यादा प्रभावित हैं. लखनऊ ने नीलामी में उन्हें सिर्फ 20 लाख में खरीदा था.
ललित यादव
दिल्ली की टीम आखिरकार आईपीएल में अपनी लय हासिल कर चुकी हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के लिए ललित यादव को टीम में जोड़ना फायदा का सौदा रहा है. उन्होंने दिल्ली के पहले ही मैच में एक शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी. दिल्ली ने उन्हें मात्र 65 लाख में ही खरीदा है.
वैभव अरोड़ा
वैभव ने पंजाब के लिए नई गेंद से शानदार गेंदबाज़ी की है. चेन्नई के खिलाफ डेब्यू मैच में ही उन्होंने 2 विकेट हासिल किये थे. खुद शिखर धवन भी इस बात को मान चुके हैं कि वैभव अरोड़ा ने नेट में पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान किया है. जिसके बाद उन्हें टीम में मौका मिला है. पंजाब ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था.
कुलदीप सेन
राजस्थान रॉयल्स के इस राइजिंग स्टार ने अपने डेब्यू मैच में ही अपनी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया है. इस मैच में ही भले ही उन्हें एक ही विकेट मिला हो, लेकिन डेथ ओवेर्स में उनकी गेंदबाजी में सभी को प्रभावित किया है. राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा था.
जितेश शर्मा
जितेश शर्मा ने भी अपने डेब्यू मैच में अपनी बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग से सबका ध्यान खींचा था. वो मिडिल ओवर में तेज़ी से रन बना सकते हैं. इसके अलावा उनकी विकेटकीपिंग के भी चर्चे हो रहे हैं. पंजाब ने उन्हें 20 लाख में ही खरीदा था.
यह भी पढ़ें..