IPL 2022 Update: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन के लिए जल्द ही खिलाड़ियों की मेगा नीलामी (Mega Auction) बेंगलुरु में की जाएगी. सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किया है, जबकि अन्य खिलाड़ियों को नीलामी में हिस्सा लेना होगा. 12 और 13 फरवरी को नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आज आपको कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं. इन्हें टीमों ने रिटेन तो नहीं किया, लेकिन नीलामी में एक बार फिर इन्हीं पर वे टीमें दांव लगा सकती हैं. चलिए ऐसे खिलाड़ियों के पिछले रिकॉर्ड्स के बारे में जान लेते हैं.
1. युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई ईशान किशन को नीलामी के दौरान खरीदकर अपने साथ जोड़ने की इच्छुक है. आईपीएल 2021 में किशन ने 10 मुकाबलों में 241 रन बनाए थे, जबकि 2020 में 14 मुकाबलों में 516 रन बनाकर तहलका मचा दिया था.
2. युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया, लेकिन टीम एक बार फिर उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है. पडिकल ने आईपीएल 2021 के 14 मुकाबलों में 411 रन बनाए, जबकि 2020 में 15 मुकाबलों में 473 रन बनाकर सनसनी मचा दी थी.
3. युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी और खींचा. दिल्ली की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है, लेकिन नीलामी में दिल्ली एक बार फिर उन पर दांव लगा सकती है. आईपीएल 2021 में आवेश खान ने 16 मुकाबले खेले, जिनमें 24 विकेट चटकाए. वे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने.
4. युवा गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं. हर्षल ने 15 मैचों में घातक गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट चटकाए. लेकिन फिर भी आरसीबी की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया, जिससे सभी हैरान कर दिया. हर्षल ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में बताया कि टीम कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं कर सकी. उन्होंने यह भी कहा कि वे एक बार फिर आरसीबी के साथ जुड़ सकते हैं.