India tour of Ireland: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सिर्फ युवा खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. दिनेश कार्तिक, उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों ने एक बार फिर से टीम इंडिया की लिमिटेड ओवर टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में आइये जानते हैं कि वो कौन-कौन से युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है.
आईपीएल के बाद जाना है आयरलैंड के दौरे पर
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9, 12, 14, 17, 20 जून को पांच टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम आयरलैंड के मालाहाइड में 26 जून और 28 जून को दो टी20 मैच खेलेगी.इस दौरान भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड में होगी. ऐसे में इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इस साल भारत को ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
इस बार आईपीएल में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में चयनकर्ता भविष्य और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव, उमेश यादव, पृथ्वी शॉ, दिनेश कार्तिक, प्रसिद्ध कृष्ण, उमरान मलिक, टी नटराजन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते है. कुलदीप यादव, उमेश यादव और दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर से टीम इंडिया में अपना दावा ठोक दिया है. ऐसे में वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता इन युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो