(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: इन खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी सीजन, लिस्ट में कई भारतीय शामिल
गुजरात के लिए खेल रहे विजय शंकर के आईपीएल करियर पर भी सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने गुजरात के लिए इस सीजन में चार मैच खेलें हैं. इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 19 रन निकलें हैं.
आईपीएल (IPL) हमेशा से ही खिलाड़ियों को नेशनल टीम में जगह बनाने का एक मौका देता है. आईपीएल में अच्छा कर के कई खिलाड़ी नेशनल टीम में वापसी कर पाए हैं. वहीं, इस बार आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास अच्छा प्रदर्शन कर के टीम इंडिया में एक फिर से जगह बनाने का मौका था. लेकिन उनकी ख़राब फॉर्म ने उनके इस सपने को लगभग तोड़ दिया है. बल्कि आगे सीजन में उनके आईपीएल में नजर आने की उम्मीदों को भी तोड़ दिया है: तो आइये जानते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में:
विजय शंकर
गुजरात के लिए खेल रहे विजय शंकर के आईपीएल करियर भी सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने गुजरात के लिए इस सीजन में चार मैच खेलें हैं. इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 19 रन निकलें हैं. इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 54.2 का रहा है. ऐसे में साफ़ है सिर्फ टीम इंडिया में ही नहीं बल्कि विजय शंकर के लिए अगली बार आईपीएल में भी जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे का करियर लगातार ढलान पर जा रहा है. रहाणे पहले ही टेस्ट टीम में अपनी जगह खो चुके हैं. ऐसे में उनके पास आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर के टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका था. लेकिन उन्होंने इस मौके को भी जाने दिया है. रहाणे ने KKR के लिए 5 मैच खेलें हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 80 रन ही निकलें है. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 100 का रहा है.
मनीष पांडेय
लखनऊ के लिए मनीष पांडे के पास भी इस सत्र में यादगार प्रदर्शन कर के टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका था. लेकिन वो अभी तक कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 4 मैचों में 60 रन ही बनाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उनकी वापसी एक बार फिर से मुश्किल लग रही है.
क्रिस जॉर्डन
चेन्नई के लिए खेल रहे क्रिस जॉर्डन को डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. लेकिन गुजरात के खिलाफ उनकी ख़राब गेंदबाज़ी के बाद इस बात के चांस बेहद कम है कि आईपीएल में अगले साल उन पर कोई भी टीम दांव लगाए.
Ipl
यह भी पढ़ें..