आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा. पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने जीत हासिल कर खिताब जीत लिया था. चेन्नई की टीम में अन्य टीमों की अपेक्षा कम बदलाव हुए हैं और फ्रेंचाइजी ने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. कुछ नए खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है. आज आपको चेन्नई के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.


1. युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी. एक बार फिर भेज चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. उनके रिकार्ड पर नजर डालें, तो उन्होंने आईपीएल के पिछले 2 सीजन में कुल 22 मैच खेले हैं, जिनमें एक शतक के साथ 839 रन बनाए हैं.


2. स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 200 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2386 रन बनाए हैं और 127 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और आईपीएल में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं.


3. ऑलराउंडर मोइन अली भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं. अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 34 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 666 रन बनाए हैं और 16 विकेट हासिल किए हैं. वे पिछले सीजन में अच्छी फॉर्म में नजर आए थे. आईपीएल 2021 में उन्होंने 15 मैचों में 357 रन बनाए थे और 6 विकेट लिए थे.


4. न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे इस सीजन में आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 50.2 के औसत से 602 रन बनाए हैं. इस वक्त टी20 के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं. रुतुराज गायकवाड़ के साथ कॉन्वे चेन्नई के लिए ओपनिंग कर सकते हैं.


5. अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को विजेता बनाने में ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर का अहम योगदान रहा था. उन्होंने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. यही वजह रही कि मेगा नीलामी में चेन्नई की टीम ने 1.50 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. वे इस बार आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में पुराने कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी ये टीमें, ऐसा रहा था पिछले सीजन का सफर


IPL 2022 में ज़िम्बाब्वे का यह धाकड़ गेंदबाज करेगा एंट्री, लखनऊ सुपर जाइंट्स में मिली जगह