IPL 2022: आईपीएल के अगले सीजन में कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, पुरानी टीमों ने नहीं किया रिटेन
IPL 2022 News: पिछले दिनों आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों को नीलामी के लिए रिलीज कर दिया.
Indian Premiere League: आईपीएल (IPL) का अगला सीजन कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. टूर्नामेंट में आगामी सीजन में 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. पिछले दिनों आईपीएल की दो नई टीमों लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) का ऐलान हुआ था. हाल ही में तमाम टीमों ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. कई टीमों ने चौंकाने वाले फैसले लिए और दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया. ऐसे में एक खिलाड़ी नीलामी में नई टीमों के साथ जुड़ सकते हैं. आज आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो अगले सीजन में नई टीम के कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
1. केएल राहुल (KL Rahul)
पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके केएल राहुल ने पिछले दिनों नई फ्रेंचाइजी के साथ खेलने की इच्छा जताई थी. यही कारण रहा कि टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. पंजाब ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है. केएल राहुल अगले कुछ सप्ताह में होने वाली आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेंगे. कई दिग्गजों की मानें तो वह अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ जुड़कर कप्तान बन सकते हैं. पिछले सीजन में विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी और टीम को नए कप्तान की तलाश है.
2. सुरेश रैना (Suresh Raina)
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. माना जा रहा है कि रहना अगले सीजन में लखनऊ या अहमदाबाद टीम के कप्तान के तौर पर मैदान पर उतर सकते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके नाम तमाम रिकॉर्ड हैं.
3. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
कई सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालने वाले श्रेयस अय्यर को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. पिछले सीजन में चोट की वजह से अगर पहले चरण में नहीं खेले थे और उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया. उम्मीद थी कि उनके वापस आने के बाद कप्तानी उन्हें मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अगले सीजन में अय्यर किसी नई टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आ सकते हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया था.