IPL 2022: आईपीएल (IPL) 15 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिग्गजों को प्रभावित किया है. इसमें सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि और देशों के भी युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. इसमें से कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से नेशनल टीम के लिए दावा भी ठोक दिया है. तो आइये जानते है कि इस सीजन के उन अनकैप्ड खिलाड़ियों के बार में, जो  जल्द से जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट में आप को दिखाई दे सकते हैं. 


मोहसिन खान 


टीम इंडिया ज़हीर खान के संन्यास लेने के बाद से उनके विकल्प की तलाश कर रही है. इस कड़ी में उम्मीद लगाईं जा रही है कि मोहसिन खान उस कमी को पूरा कर सकते हैं. इस सीजन में उन्होंने लखनऊ के लिए आठ मैचों में 13 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.93 का रहा है. खुद राहुल का भी मानना है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं. 


तिलक वर्मा 


मुंबई के लिए तिलक वर्मा इस सीजन की खोज रहे हैं.  इस सीजन में तिलक वर्मा एक खोज की तरह रहे हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर जैसे दिग्जों को प्रभावित किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा का मानना है कि वो जल्द ही टीम इंडिया के लिए मल्टी फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच में 36.09 के औसत से 397 रन बनाए हैं. 


रिंकू सिंह 


टीम इंडिया काफी समय से नंबर 6 बल्लेबाज़ की खोज कर रही है. इस भूमिका में रिंकू सिंह  सफल हो सकते है. इस सीजन में उन्होंने KKR के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. एक अच्छे फिनिशर के साथ-साथ रिंकू पारी को संभाल भी सकते हैं. इसके अलावा वो गेंदबाजी कर सकते है. वहीं, रिंकू सिंह  एक अच्छे फील्डर भी है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें भी जल्द ही टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. 


डेवाल्ड ब्रेविस


ब्रेविस ने अपनी फीयरलेस बैटिंग से साबित कर दिया है कि वो जल्द ही साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. उनकी बल्लेबाज़ी स्टाइल एबी डिविलियर्स से काफी ज्यादा मिलती है. इसी वजह से उन्हें बेबी एबी भी बोलते हैं. बेबी एबी ने इस सीजन में 142.5 के स्ट्राइक से 171 रन बनाए हैं. 


मथीशा पथिराना 


मथीशा पथिराना के एक्शन की वजह से उनकी तुलना महान मलिंगा से की जाती है. मथीशा पथिराना ने आईपीएल (IPL) में धोनी जैसे खिलाड़ी को दीवाना बना दिया है. धोनी का मानना है कि वो आने वाले समय में चेन्नई के लिए अच्छा करेंगे. इसके अलावा वो अपने डेब्यू मैच में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ले चुके हैं. ऐसे में साफ़ है कि क्रिकेट श्रीलंका भी उन पर जल्द ही बड़ा दांव लगा सकता है.  


ये भी पढ़ें...


IPL: प्लेऑफ फॉर्मेट आने के बाद दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम सबसे ज्यादा बार बनी है चैंपियन, देखें कुछ रोचक आंकड़े


IND vs SA: संघर्ष भरा रहा PBKS के पेसर का सफर, साइकिल टूटी तो 40KM पैदल प्रैक्टिस करने गए, भारतीय टीम में मिल जगह