IPL 2022: आईपीएल के अगले सीजन में इन युवा गेंदबाजों पर रहेंगी सभी की नज़रें, पिछले सीजन में मचाया था तहलका
IPL News: इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इससे टूर्नामेंट का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा. पिछली बार की तरह लीग में युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा.
IPL 2022 Update: आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. खिलाड़ियों की मेगा नीलामी बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इस बार भी सभी टीमों की नजरें युवा खिलाड़ियों पर टिकी होंगी. आईपीएल के पिछले कई सीजन में युवाओं ने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं. आज आपको चार ऐसे युवा तेज गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. आईपीएल 2022 में भी ये खिलाड़ी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से जलवा बिखेर सकते हैं. इनके पिछले रिकॉर्ड शानदार हैं, जिन पर नज़र डाल लेते हैं.
1. युवा गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बने. हर्षल ने 15 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक बार फिर नीलामी में हर्षल को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
2. आईपीएल 2021 में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने पिछले सीजन में 16 मुकाबले खेले, जिनमें 24 विकेट चटकाए. वे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. आईपीएल 2022 में भी सभी की निगाहें उन पर टिकी होंगी.
3. पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में उन्होंने 12 मुकाबलों में 18 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. यही कारण रहा कि पंजाब की टीम ने उन्हें रिटेन किया है. एक बार फिर वह आईपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.
4. पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने भी अच्छा प्रदर्शन कर आईपीएल में अपनी पहचान बनाई है. पिछले सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 मुकाबले खेले, जिसमें 12 विकेट चटकाए. एक बार फिर में आईपीएल में उनकी अहम भूमिका हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः IND vs SA, 2nd ODI: विराट कोहली 450वें इंटरनेशनल मैच में हुए फ्लॉप, लेकिन हासिल किया अनोखा मुकाम