IPL 2022: ये है लीग स्टेज का सबसे बेस्ट ओपनिंग पेयर, जानें कैसा रहा सभी टीमों के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन
IPL के इस सीजन में सबसे सफल टीमों के लिए उनके सलामी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाए.
आईपीएल 15 (IPL 15) के इस सीजन के लिय सबसे सफल टीमों के लिए उनके सलामी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए. जिस वजह से ये टीमें आईपीएल में संघर्ष करते हुए नजर आई हैं. तो आइये जानते हैं, इस सीजन में हर टीम के सलामी बल्लेबाज और उनके प्रदर्शन के बारे में:
लखनऊ सुपर जायंट्स
इस सीजन में LSG के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में राहुल और डी कॉक नजर आए. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ये दोनों इस सीजन की सबसे सफल जोड़ी है. इस सीजन में राहुल ने 48.82 की औसत से 537 रन बनाए हैं. वहीं, उनके साथी डी कॉक ने 502 रन बनाए हैं. ये इस सीजन के दोनों बेस्ट ओपनिंग पेयर हैं.
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने शुरुआत में मैथ्यू वेड को मौका दिया था,लेकिन बाद में साहा और गिल ने टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका को अदा किया है. इन दोनों ने इस भूमिका को बखूबी अदा किया है. इस सीजन में साहा ने 9 मैचों में 312 रन बनाए हैं. जबकि गिल ने अच्छा साथ दिया है. गिल के बल्ले से इस सीजन में अभी तक 403 रन निकलें हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में डेविड वार्नर के पार्टनर की खोज नहीं कर पाई. जिस वजह से टीम को नुकसान उठाना पड़ा है. DC ने इस सीजन में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टिम सेफेर्ट, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को यूज़ किया. इन खिलाड़ियों में से कोई भी खिलाड़ी डेविड वार्नर का साथ नहीं दे सका. वहीं, डेविड वार्नर इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे. वार्नर ने 12 मैचों में 432 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ये सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. हालांकि इसके बाद भी टीम के लिए कई पॉजिटिव पॉइंट भी रहे हैं. सलामी जोड़ी के रूप में टीम के पास अब डेवोन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ हैं. दोनों ही खिलाड़ी ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई है. रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में 368 रन बनाएं हैं जबकि उनके साथ डेवोन कॉन्वे ने 7 मैचों में 252 रन बनाएं हैं.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ के रूप में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल काफी ज्यादा सफल रहे हैं. बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. जबकि उनके साथी यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. बटलर ने इस सीजन में 629 रन बनाए हैं. वहीं, यशस्वी के बल्ले से 7 मैचों में 212 रन निकलें हैं
कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में कई बल्लेबाजों को मौका दिया. जिसमे ज्यादातर बल्लेबाज़ बुरी तरह से फ्लॉप रहे. फिंच, रहाणे,वेंकटेश अय्यर, बाबा इन्द्रजीत, सैम ब्लिंग्स जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया.जिस वजह से आईपीएल में KKR की टीम लगातार संघर्ष करती हुई दिखाई दी.
सनराइजर्स हैदराबाद
इस सीजन में सबसे ज्यादा हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए है. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन केन इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहें है. जिस वजह से टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ईशान किशन और रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. जिस वजह से टीम को इस सीजन में लगातार संघर्ष करना पड़ा है. रोहित इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. वहीं, ईशान का प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बैंगलोर ने भी सीजन के शुरुआत में अनुज रावत और फाफ को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अजमाया था. इस दौरानअनुज रावत कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. जिसके बाद टीम ने कोहली को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में प्रमोट किया था. टीम का ये प्रयोग अब सफल होता दिख रहा है. अर्धशतक लगाकर कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. वहीं, फाफ भी लगातार अच्छा कर रहे हैं
पंजाब किंग्स
पंजाब ने भी इस सीजन में मयंक अग्रवाल, धवन और जॉनी बेयरस्टो को अजमाया था. इस दौरान मयंक लगातार फ्लॉप रहे थे. वहीं, सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में आने के बाद ही जॉनी बेयरस्टो फॉर्म में वापसी कर सके थे. वहीं, धवन एक बार फिर से अपना दम दिखाया है. उन्होंने इस सीजन में 460 रन बनाए है.
ये भी पढ़ें...