आईपीएल 2022 का धमाकेदार आगाज होने में महज एक दिन बाकी है. आईपीएल का यह सीजन भारतीय खिलाड़ियों के लिए कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. अगर कुछ युवा खिलाड़ी इस सीजन में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, तो उनको इसी साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप की टीम में जगह मिल सकती है. महान बल्लेबाज गावस्कर ने शुक्रवार को कहा कि सूर्यकुमार यादव के लिए इस आईपीएल 2022 सीजन में फिर से अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है. पांच बार की चैंपियन के रूप में मुंबई इंडियंस 27 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.


गावस्कर ने कहा, "सूर्यकुमार यादव के लिए पिछला सीजन शानदार रहा है और आईपीएल 2022 उनके लिए इस सीजन में फिर से अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है. टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम काफी हद तक आईपीएल के प्रदर्शन पर फैसला किया जाता है. इसलिए यादव को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाली टीम में चुने जाने के अपने अवसरों को बढ़ाने का यह शानदार अवसर मिला है." हालांकि सूर्यकुमार यादव मुंबई की तरफ से पहला मैच खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं हो सकी है.


पिछले दिनों मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था कि सूर्यकुमार यादव अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चोट से उबर रहे हैं. सूर्यकुमार पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे. रोहित ने कहा था, “सूर्या इस समय एनसीए में हैं. वह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. वह जल्द ही यहां आएंगे. मैं अभी आपको उनकी उपलब्धता नहीं बता सकता कि वह पहला मैच खेलने के लिए वहां होंगे या नहीं. लेकिन एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद हम उन्हें जल्द से जल्द यहां लाने की कोशिश कर रहे हैं.”


यह भी पढ़ेंः Watch: धोनी की कप्तानी को आईपीएल ने खास अंदाज में किया याद, बेहतरीन मोमेंट्स का वीडियो किया शेयर


IPL में सुपर-डुपर हिट रहे हैं ये पांच खिलाड़ी, इस बार नहीं आएंगे नजर