IPL 2022: इस सीजन इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे लंबे छक्के, देखें टॉप 5 में कौन से खिलाड़ी शामिल
IPL 2022: आईपीएल में इस बार कई युवा बल्लेबाज प्रतिभा का प्रदर्शन कर तहलका मचा रहे हैं. युवाओं के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी भी रनों की बारिश कर रहे हैं.
आईपीएल 2022 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है और तमाम खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. आज आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस सीजन में सबसे लंबे छक्के लगाए हैं. हैरानी की बात यह है कि इस बार सबसे लंबा छक्का जूनियर एबी के नाम से मशहूर युवा खिलाड़ी देवाल्ड ब्रेविस ने लगाया है. भले ही मुंबई की टीम का अब तक खाता नहीं खुला है, लेकिन ब्रेविस ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
1. आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे लंबा छक्का मुंबई के युवा खिलाड़ी देवाल्ड ब्रेविस ने लगाया है. जूनियर एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 112 मीटर लंबा छक्का लगाया था. इसके अलावा उन्होंने पंजाब के खिलाफ 102 मीटर लंबा छक्का लगाया था.
2. पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन इस सीजन में खूब तहलका मचा रहे हैं. इस सीजन में वे सबसे ज्यादा लंबे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. लिविंगस्टोन ने चेन्नई के खिलाफ 108 मीटर, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 106 मीटर और आरसीबी के खिलाफ 105 मीटर लंबा छक्का जड़ा था.
3. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मार्कस स्टोइनिस हैं. स्टोइनिस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मुकाबले में 104 मीटर लंबा छक्का लगाया था.
4. चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और इस दौरान 102 मीटर लंबा छक्का लगाया. यह शॉट उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर लगाया था.
5. राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे अब तक दो शतक भी लगा चुके हैं. बटलर के बल्ले से कई बड़े शॉट निकले हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 101 मीटर लंबा छक्का लगाया था.
यह भी पढ़ेंः MI vs CSK: चेन्नई के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू तय! इस खिलाड़ी की लेंगे जगह