इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को दो मैच खेले गए. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे. मुंबई की इस इनिंग के दौरान मैदान पर एक लाजवाब कैच देखने को मिला. यह कैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी टीम साइफर्ट ने लिया था.


मुंबई की पारी के 16वें ओवर के दौरान यह कैच लपका गया. 16वें ओवर में कुलदीप यादव बॉलिंग कर रहे थे. इस ओवर की 5वीं गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने मिडविकेट की दिशा में एक ताकतवर शॉट जमाया. गेंद जैसे ही बल्ले से टकराकर निकली तो ऐसा लगा मानो यह सीधे बाउंड्री पर जाकर ही रुकेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 30 गज के घेरे के अंदर खड़े टिम साइफर्ट ने इस गेंद को हवा में उड़ते हुए लपक लिया और पोलार्ड को पवेलियन लौटना पड़ा. पोलार्ड को महज 3 रन बनाकर आउट हुए.






अक्षर और ललित यादव ने मुंबई के जबड़े से छीनी जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त महज 72 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन छठे विकेट के लिए ललित यादव और शार्दुल ठाकुर के बीच 32 रन की साझेदारी और इसके बाद सातवें विकेट के लिए ललित यादव और अक्षर पटेल के बीच 75 रन की नाबाद साझेदारी ने मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली. दिल्ली ने 18.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मुंबई को 4 विकेट से मात दी. दिल्ली के लिए ललित यादव ने 48, अक्षर पटेल ने 38, पृथ्वी शॉ ने 38 और शार्दुल ठाकुर ने 22 रन बनाए. 'प्लेयर ऑफ दी मैच' दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव रहे. उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट झटके.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े


IPL 2022: RCB के लिए कोहली, गेल और डिविलियर्स की तिकड़ी रही लाजवाब, जानिए टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड