IPL Chase Master Kohli: विराट कोहली को हमेशा से ही चेज मास्टर माना जाता है. क्रिकेट के लिमिटेड ओवर फ़ॉर्मेट में वो अपनी इस स्किल की वजह से काफी ज्यादा सफल हुए हैं. रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने कई यादगार पारियां खेली हैं.उनकी कुछ ऐसी ही यादगार पारियों का गवाह IPL भी बना है. तो आइये जानते हैं कोहली की IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गई 5 यादगार पारी: 


राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ IPL 2016 में नाबाद 108 रनों की पारी


2016 का IPL विराट कोहली के लिए अब तक सबसे यादगार रहा है. उन्होंने इस सीजन में 973 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए थे. इस सीजन में बैंगलोर के खिलाफ RPG ने 192 रन बनाए थे. जिसके बाद कोहली ने 58 रन में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 108* रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी थी. 


सनराइजर्स हैदराबाद  के खिलाफ IPL 2013 में नाबाद 93 रनों की पारी 


इस मैच में SRH के खिलाफ 162 रनों का पीछा करते हुए RCB के समय 47 रन पर दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. इस दौरान विराट कोहली ने  47 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों के साथ 93 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी थी. बैंगलोर ने इस मैच को 14 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत  हासिल की थी 


KKR के खिलाफ IPL 2016 में नाबाद 75 रनों की पारी


इस मुकाबले में 184 रनों का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 71 रन के स्कोर गेल को खो दिया था. हालांकि इसके बाद फैंस को कोहली और डिविलियर्स का शो देखने को मिला था. इस मैच में 51 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 31 रन पर नाबाद 59 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की वजह से ही बैंगलोर ने 9 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया था. 


RR के खिलाफ IPL 2020 में खेली गई 72 रनों की नाबाद पारी 


राजस्थान ने इस मैच में 155 रनों का लक्ष्य दिया था. इस दौरान बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल (63) और विराट कोहली के बाद नाबाद 72  रन की दम पर इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया था. 


RR के खिलाफ IPL 2021 में खेली गई 72 रनों की नाबाद पारी


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली हमेशा ही अच्छा करते हैं. इस मुकाबले में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 72 रन और देवदत्त पडिक्कल के नाबाद 101 रन की दम पर बिना कोई विकेट खोई इस लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मैच में देवदत्त और विराट कोहली दोनों ने ही राजस्थान के किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बक्शा था. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: क्या अगले सीजन में CSK के लिए खेलते दिखेंगे एमएस धोनी? माही ने खुद दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब


IPL के इतिहास में पहली बार इन विजेता टीमों के बिना खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले, देखें रोचक आंकड़े