IPL 2022: सैमसन के इस फैसले से खुश नहीं हैं बोल्ट, लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद कीवी गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
LSG vs RR: लखनऊ के खिलाफ मैच में ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की. इसके अलावा 8 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने नाबाद 17 रन बनाए. इसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Trent Boult On Batting 8 Number: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आठ नंबर पर बल्लेबाजी करने से खुश नहीं हैं. रविवार को लखनऊ के खिलाफ मैच में ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की. इसके अलावा 8 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने नाबाद 17 रन बनाए. इसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद उन्होंने अपने बैटिंग क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया.
राजस्थान के सीमर ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि वह ब्रेबोर्न विकेट में कुछ स्विंग पाकर खुश हैं, जिससे उन्हें आईपीएल 2022 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 रन से जीत दिलाने में मदद करने के लिए दो शुरुआती विकेट झटकने में मदद मिली.
बोल्ट ने अपने चार ओवरों का स्पेल 2/18 के आंकड़े के साथ समाप्त किया और साथी मध्यम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (2/32) और ओबेद मैककॉय (2/35) के आंकड़े भी शानदार रहे. राजस्थान रॉयल्स के 179/6 के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की पारी 20 ओवरों में 154/8 पर ही सिमट गई.
ट्रेंट बोल्ट ने कहा, "स्विंग पाकर खुशी हुई, कुछ दिन दूसरों के बेहतर होते हैं. मैं विकेटों से खुश हूं. मेरे पास गेंद के साथ एक साधारण खेल है, मैं इसे पिच करने की कोशिश करता हूं और इसे स्विंग करने में खुशी होती है." प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए बोल्ट ने कहा कि उनके लिए भारत में गेंदबाजी करना मुश्किल था क्योंकि परिस्थितियां उनके लिए अलग थीं.
उन्होंने आगे कहा, "यह मेरे लिए गेंदबाजी करने के लिए एक कठिन जगह है. यह बहुत सी सीख और अवसर प्रदान करता है और यह एक रोमांचक टूर्नामेंट है." हालांकि वह अपनी गेंदबाजी से खुश थे, लेकिन बोल्ट नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने से नाखुश थे. उन्होंने कहा, "8 नंबर पर मैं खुश नहीं हूं, लेकिन हम देखेंगे की चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं." बोल्ट ने नौ गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए और दो चौके लगाए.
ये भी पढ़ें-